गाजीपुर (दिल्ली) में गोहत्या करने के बाद, फेंकी गई गायों के सिर को दिखाने वाला वीडियो प्रसारित !
हिन्दुओं की अनेक शिकायतों और आंदोलन के बाद भी गोहत्या रोकने में पुलिस निष्क्रिय !
गोमाता द्रोही दिल्ली पुलिस ! जब दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के नियंत्रण में है, तब हिन्दुओं को पुलिस द्वारा इस तरह की निष्क्रियता दिखाई जाने की अपेक्षा नहीं है !
दिल्ली : दिल्ली के गाजीपुर में, ४-५ मृत गायों के कटे सिर का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है । पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है। इस तरह की घटनाएं यहां पहले भी हो चुकी हैं ; किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसा हिन्दुओं का कहना है ।
इस वीडियो में एक युवक कहता है कि, घटनास्थल से १०० मीटर की दूरी पर एक पुलिस स्टेशन के होते हुए भी यहां पर प्रायः गोहत्या होती रहती है । गाजीपुर डेयरी फार्म से गायों को लाया जाता है और यहां उनका वध किया जाता है । पुलिस को लगातार इस बारे में सूचित किया गया है, आंदोलन कर सड़क को भी अवरुद्ध किया गया था ; किंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती ।