परमाणु वैज्ञानिक की हत्या का प्रतिशोध लेंगे ! – इराण की इस्राईल को धमकी
तेहरान (इराण) – इराण के लिए परमाणुबम बनाने का प्रयास करनेवाले परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फाखरीजादेह की २७ नवंबर को तेहरान में गोली मारकर और उसके उनके वाहनपर बमविस्फोट कराकर हत्या की गई । इसमें उनकेसहित अन्य भी कुछ लोग मारे गए । इराण ने इस हत्या के पीछे इस्राईल का हाथ होने का आरोप लगाते हुए इस्राईल को इस हत्या का प्रतिशोध लेने की धमकी दी है । इराण के विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद शरीफ ने इस हत्या में इस्राईल का हाथ होने के प्रमाण मिलने की बात कही है । इस्राईल ने जरीफ के आरोपोंपर प्रतिक्रिया देना अस्वीकार किया । किसी भी आतंकी संगठन ने इस आक्रमण का दायित्व स्वीकार नहीं किया है । मोहसीन फाखरीजादेह को ‘द फादर ऑफ इराणी बॉम्ब’ कहा जाता है ।
परमाणु वैज्ञानिक की हत्या पर भड़के ईरानी राष्ट्रपति, इजरायल से बदला लेने की खाई कसमhttps://t.co/33hqD2Dr1r
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 28, 2020
जरीफ ने कहा कि इस हत्या को देखते हुए इस्राईल युद्ध के लिए उत्सुक है, ऐसा दिखाई देता है । इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने एक कार्यक्रम में हत्या किए गए इस वैज्ञानिक का नाम लिया था ।