झारखंड में एक युवती का यौन शोषण करने के आरोप में धर्मांध गिरफ्तार !
अगर कोई शरिया कानून के अनुसार ऐसे अपराधी के लिए कडी सजा की मांग करे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं !
गवा (झारखंड) – अहमद अंसारी ने गवा के मेराल गांव में रहने वाली एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और दो वर्षों तक उसका यौन शोषण किया, जिसके फलस्वरूप वह गर्भवती हो गई । तत्पश्चात्, उसने विवाह करने से इंकार कर दिया है । जब लड़की उससे मिलने उसके गांव गई, तो उसने फिर से उसका यौन शोषण किया ।
प्रेम के जाल में फंसाकर लड़की का दो वर्ष तक यौन शोषण किया गया#Jharkhand #Crime https://t.co/AhFg5IrvI7
— AajTak (@aajtak) November 28, 2020
नतीजतन, उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस में दर्ज एक शिकायत के बाद अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है ।