मौत से मत डरो, युद्ध जीतने पर ध्यान केंद्रित करो !

चीनी सेना को शी जिनपिंग का मार्गदर्शन !

  • चीन ने पिछले ५० वर्षों में एक भी युद्ध नहीं जीता है, उसे वियतनाम जैसे छोटे देश ने भी पराजित किया है ; यह इतिहास है !

  • १९६२ में भारत के साथ हुए युद्ध को चीन नेहरू के विश्वासघाती रवैये के कारण जीत सका था, अन्यथा, उसे तब भी हराया जा सकता था !
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

बीजिंग (चीन) – युद्ध जीतने के लिए प्रशिक्षण मजबूत होना चाहिए । सैन्य प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है और यह सेना का मुख्य कार्य है । युद्ध के समय में अधिक प्रभावी होने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है । चीन का लक्ष्य चीन की पीपल्ज लिबरेशन आर्मी को एक वैश्विक “लड़ाकू बल” बनाना है ।”मौत से मत डरो, लेकिन युद्ध जीतने पर ध्यान केंद्रित करो”, सिन्हुआ समाचार वृत्त संस्था के अनुसार चीनी राष्ट्रपति, शी जिनपिंग ने सैन्य कमांडरों को ऐसे निर्देश दिए हैं । जिनपिंग ने कुछ महीने पहले सैनिकों से कहा था कि वे अपने दिमाग और ऊर्जा को युद्ध जीतने की तैयारी में लगाएं ।