अरब सागर में नौसेना का मिग – २९ प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त : एक पाइलट लापता !
मुंबई : भारतीय नौसेना का मिग -२९ प्रशिक्षण विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । यह घटना २६ नवंबर की शाम को हुई थी । एक पाइलट को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है । नौसेना ने कहा है कि विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जांच की जाएगी । विमान को विमानवाहक पोत विक्रमादित्य पर तैनात किया गया था । इससे पहले, फरवरी माह में भी एक मिग -२९ गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । उस समय पाइलट को बचा लिया गया था ।