श्रीनगर में हुए आतंकवादी आक्रमण में दो सैनिक शहीद !
काश्मीर में आतंकवाद तब तक नहीं मिटेगा, जब तक आतंकवादियों का कारखाना चलानेवाले, पाकिस्तान, को नष्ट नहीं किया जाता !
श्रीनगर – यहां के एच.एम.टी. परिसर में तीन आतंकवादियों द्वारा किए गए आकस्मिक आक्रमण में दो सैनिक शहीद हो गए । यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने दी । माना जाता है कि हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का हाथ है । आक्रमण के बाद उग्रवादी एक चार पहिया वाहन में बैठ कर भाग निकले । ऐसा कहा जा रहा है कि उनमें से दो आतंकवादी पाकिस्तानी और एक स्थानीय है ।
Two soldiers #martyred in a #terrorist attack at HMT area near an army camp in the outskirts of #Srinagar in #JammuAndKashmir ahead of the District Development Council elections.https://t.co/tosQapMSeh
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) November 26, 2020