मतदाता सूची में ३० सहस्र रोहिंग्या मुसलमानों की प्रविष्टि होनेतक क्या गृहमंत्री अमित शाह सो रहे थे ? – असदुद्दीन ओवैसी का तेजस्वी सूर्या को उत्तर
भाग्यनगर (तेलंगाना) – एमआईएम के अध्यक्ष तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा है कि आप यदि मतदाता सूची में ३० सहस्र रोहिंग्या मुसलमानों की प्रविष्टि होने की बात कर रहे हैं, तो इतना सब होनेतक क्या केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सो रहे थे ? एक कार्यक्रम में वे ऐसा बोल रहे थे ।
ओवैसी ने आगे कहा, ‘३० से ४० सहस्र रोहिंग्या मुसलमानों की प्रविष्टि मतदाता सूची में कैसी हुई, यह देखने का काम उन्हीं का है न ?’ उन्होंने भाजपा को यह चुनौती भी दी कि यदि भाजपा के दावे सही हों, तो वे २४ नवंबरतक ऐसे १ सहस्र नामों की सूची दें ।