रूस के राष्ट्रपति, व्लादिमिर पुतिन, ने जो बाइडेन को अमेरिका का राष्ट्रपति मानने से किया अस्वीकार
मॉस्को (रूस) – ‘जिनपर अमेरिकी लोग विश्वास करते हैं, ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ हम काम करेंगे ; परंतु इस आत्मविश्वास वाले व्यक्ति की विजय विपक्षी दल को स्वीकार हो, अथवा कानूनी पद्धति से चुनाव का परिणाम सुनिश्चित हुआ हो, हम तभी काम करेंगे’ ; इन शब्दों में रूस के राष्ट्रपति, व्लादिमिर पुतिन, ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, जो बाइडन, को अमेरिका के राष्ट्रपति मानने से अस्वीकार किया है । पुतिन ने आगे कहा कि, ‘बाइडेन का अभिनंदन न करने के पीछे एक औपचारिकता है । इसके पीछे कोई भी गुप्त उद्देश्य नहीं है । रूस और अमेरिका के संबंध ध्वस्त होने से मैं संपूर्णरूप से अवगत हूं । अमेरिका के निर्वर्तमान राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प, ने भी बाइडेन की विजय स्वीकार नहीं की है ।’ इस पृष्ठभूमि पर पुतिन का यह वक्तव्य महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है ।