आई.ए.एस् अधिकारी दंपत्ति टिना डाबी और अथर खान का विवाहविच्छेद के लिए न्यायालय में आवेदन
जोधपुर (राजस्थान) – हिन्दू महासभा द्वारा ‘लव जिहाद’ के रूप में आरोपित आई.एस्.आई. अधिकारी और अथर खान ने अपने विवाह के २ वर्ष उपरांत यहां के न्यायालय में विवाहविच्छेद के लिए आवेदन दिया है ।
(सौजन्य : वनइंडिया हिन्दी)
उनके विवाहविच्छेद का कारण ज्ञात नहीं हो सका है । वर्ष २०१५ में लोकसेवा आयोग की परीक्षा में टीना पहले क्रम में और अथर दूसरे क्रम में उत्तीर्ण हुए थे और प्रशिक्षण के समय एकत्रित होने के समय उनमें प्रेम उत्पन्न होकर उन्होंने विवाह किया था ।