(कहते हैं) ‘मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का अधिकार न हो; इस झूठपर हिन्दुत्व आधारित है ! – असदुद्दीन ओवैसी
अपनी इच्छा के अनुसार ‘हिन्दुत्व की व्याख्या करने में अथवा उसका अर्थ निकालने में चतुर ओवैसी !
नई देहली – एम्.आई.एम्. के अध्यक्ष तथा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि केवल एक ही समुदाय के पास राजनीतिक शक्ति एकत्रित हो और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का किसी प्रकार का अधिकार न हो; इस झूठे सूत्रपर रा.स्व. संघ का हिन्दुत्व आधारित है ।
Hindutva is built on the lie that only 1 community should've all political power & Muslims should've no right to participate in politics. Our very presence in Parliament & Assemblies is an act of defiance against Hindutva Sangh would celebrate if we simply ceased to exist one day https://t.co/rgQt8dxYh2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 21, 2020
संसद और विधानसभाओं में मुसलमान समुदाय के प्रतिनिधियों की अधिकाधिक संख्या से रा.स्व. संघ के झूठे हिन्दुत्व के विरुद्ध चुनौती खडी करने का कार्य होगा । ओवैसी के राजनीतिक दल ने बिहार चुनाव में ५ स्थानोंपर विजय प्राप्त की है । इसी पृष्ठभूमिपर उन्होंने यह ट्वीट किया है ।