भोपाल में कांग्रेस के सांसद आरिफ मसूद के विरोध में गिरफ्तारी वारंट जारी
फ़्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में बिना अनुमति मोर्चा निकालकर भडकाऊ भाषण देने का मामला
फ़्रांस के राष्ट्रपति का मोहम्मद पैगंबर के विषय में टिप्पणी करने पर भारत में इसका विरोध किया जाता है, किंतु कितने हिंदू और उनके लोक प्रतिनिधि, भारत में उनके देवताओं का अपमान करने पर इसका विरोध करते हैं ?
भोपाल (मध्य प्रदेश) – फ़्रांस के राष्ट्रपति, इमैन्युअल मेक्रान, का मोहम्मद पैगंबर के विषय में टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के सांसद, आरिफ मसूद, ने यहां के इक्बाल मैदान पर बिना अनुमति के मोर्चा निकाला और भडकाऊ भाषण दिए थे । इस मामले में पहले ६ लोगों को गिरफ्तार किया गया था । अब न्यायालय ने मसूद को गिरफ्तार करने का वारंट जारी किया है ।
‘फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे’: कॉन्ग्रेस नेता आरिफ मसूद के बयान पर अरेस्ट वारंट जारी#Congress #MadhyaPradeshhttps://t.co/gEHQL4vFCC
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 18, 2020