कितनी मुसलमान युवतियां हिन्दू युवकों से विवाह करती हैं ? – रामेश्वर शर्मा, तात्कालीन अध्यक्ष, विधानसभा मध्य प्रदेश
भोपाल (मध्य प्रदेश) – पाकिस्तान और आई.एस्.आई. के गुर्गे ‘सीता’ को ‘रुबिया’ बनाने का षड्यंत्र रचाते चले आए हैं । हम कबतक सीता को रुबिया बनने देंगे ? हम कबतक सीता को मरने देंगे ? आप मुझे नर्गिस और सुनील दत्त की भांति सच्चा प्रेम दिखाईए । कितनी नर्गिसों ने (मुसलमान युवतियों ने) सुनील दत्तों के साथ (हिन्दू युवकों से) विवाह किया है ? मध्य प्रदेश विधानसभा के तात्कालीन अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने राज्य में लाए जा रहे ‘लव जिहाद’ विरोधी कानूनपर बोलते हुए उक्त प्रश्न उठाए । साथ ही उन्होंने लव जिहाद के लिए रखे गए ५ वर्षों के दंड की अवधि भी बढाने की मांग की ।
रामेश्वर शर्मा ने एक निजी समाचारवाहिनी से बात करते हुए कहा था कि लव जिहाद कानून के अंतर्गत अपहरण, बलात्कार, हत्या, भय दिखाना, धमकाना आदि के संदर्भ में धाराएं भी जोडी जाएंगी । साथ ही हमारा यह भी विचार है कि अनुसूचित जातियों और जनतातियां की लडकियां धर्मपरिवर्तन कर मुसलमान अथवा ईसाई युवकों से विवाह करती हैं । ऐसी स्थिति में उन्हें मिलनेवाले आरक्षण के लाभ भी रद्द किए जाने चाहिएं; क्योंकि धर्मपरिवर्तन करने के उपरांत वह युवती हिन्दू भी नहीं रहती और वह अनुसूचित जाति और जनजाति की भी नहीं रहती ।