(कहते हैं) ‘प्रेम करने से पहले धर्म को क्यों देखें ?’ – अभिनेता झिशान अयूब का प्रश्न
मध्य प्रदेश के प्रस्तावित लव जिहाद विरोधी कानून का विरोध
|
मुंबई – आपको प्रेम करने के लिए जेल जाना होगा या प्रेम करने से पहले धर्म को देखना होगा ? घबराइए मत । समाज में द्वेष फैलाने वाले को अब कोई नहीं रोक सकेगा । इसके विपरीत तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की जाएगी ।
‘लव जिहाद’ जैसी गलत संकल्पना पर कानून तैयार किया जा रहा है । (यह अयूब किस आधार पर बता रहे हैं ? – संपादक) ‘वाह सरकार कमाल कर दिया आपने’, ऐसा ट्वीट अभिनेता झिशान अयूब ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून का विरोध करने के लिए किया है ।
प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा!!!
या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!!!
घबराइए मत, नफ़रत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियाँ बजाईं और बजवाईं जाएँगी!!👏🏼👏🏼👏🏼
#lovejihaad जैसे झूठ पर क़ानून बनाया जा रहा है! वाह साहेब वाह!!! https://t.co/7IgbrGh5vG— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) November 17, 2020
मध्य प्रदेश सरकार गैर-जमानती अपराधों पर एक कानून लाने जा रही है । इसमें दोषियों को ५ साल तक की सजा होगी ।