जे.एन्.यू. को ‘स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय’ नाम दें !
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि की केंद्र सरकार से मांग
ऐसी मांग करने की आवश्यकता ही क्यों पडती है ? केंद्र सरकार को अब सीधे नाम बदलकर उसकी घोषणा कर देनी चाहिए ! हिन्दूद्वेषी नेहरू का नाम दिए गए सभी संस्थाओं के नाम बदलकर उन्हें हिन्दू संतों के नाम दिए जाएं। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रयास करना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !
नई दिल्ली – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा कर्नाटक के पूर्व मंत्री सी.टी. रवि ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का (जे.एन्.यू. का) नाम बदलकर ‘स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय’ रखा जाए । कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस विश्वविद्यालय में स्थापित स्वामी विवेकानंदजी की मूर्ति का अनावरण किया था ।
BJP neta demands renaming JNU after Swami Vivekananda; says 'it will inspire generations' https://t.co/WS71V9A6Mg
— Republic (@republic) November 17, 2020
सी.टी. रवि ने कहा है कि इस विश्वविद्यालय को स्वामी विवेकानंद का नाम देने से देश की युवा पीढी को उनके जैसे संतों और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा मिलेगी ।