धार्मिक टोपी पहनने के प्रकरण में पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया
गौहाटी (असम) – असम पुलिस प्रशासन के बिनातार संदेश वहन विभाग के उपनिरीक्षक मोहम्मद शौकत अली को सेवापर कार्यरत होने के दौरान धार्मिक गोल टोपी पहनने के कारण निलंबित किया गया है । सामाजिक माध्यमों में उसका टोपी पहना हुआ छायाचित्र प्रसारित हुआ है ।