बेंगलूरू दंगे के मामले में कांग्रेस के नगर सेवक और पूर्व पहापौर संपत राज को किया गिरफ्तार
कांग्रेस के ही सांसद के घर पर आक्रमण करने के लिए धर्मांधों को भडकाने का आरोप
हिंदु ही हिंदु धर्म के सच्चे बैरी हैं, यह इससे ध्यान में आता है ! स्वयं की पार्टी के और वह भी हिंदु सांसद पर आक्रमण करने के लिए एक हिंदु धर्मांधों को भडकाता है, इससे भयंकर बात दूसरी और क्या हो सकती है ! ऐसो को हिंदुओं ने आगे के चुनाव में पाठ पढाने पर कोई आश्चर्य नही होना चाहिए !
बेंगलूरू (कर्नाटक) – धर्मांधों द्वारा किए दंगों के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के नगर सेवक और पूर्व महापौर संपत राज को गिरफ्तार किया है । उनके ऊपर भीड को भडकाने का आरोप है । इस दंगे में ४ लोगों की मृत्यु हो गई थी । ११ अगस्त की रात को शहर के देवरा जीवनहल्ली और कडुगोंडनहल्ली भागों में यह दंगे हुए थे । धर्मांधों ने देवरा जीवनहल्ली और कडुगोंडनहल्ली पुलिस थानों मे आग लगा दी थी । मूर्ती के घर पर आक्रमण करने के लिए धर्मांधों की भीड को नगर सेवक संपत राज ने भडकाया था । मूर्ती और उनकी बहन जयंती को लक्ष्य बनाने के लिए संपत राज ने भीड को भडकाया था । संपत राज कोरोना की बाधा होने के पश्चात अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन फिर वे वहां से भाग गए थे ।
Bengaluru Riots Case: Absconding Congress leader Sampath Raj arrested by crime branchhttps://t.co/smqOe9vHG7
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 17, 2020