चीनी साहित्य के बहिष्कार के कारण इस दिवाली में भारतीय उत्पादों की ७२,००० करोड़ रुपये की विक्री
चीनी प्रतिष्ठानों को ४०,००० करोड़ रुपये का नुकसान
यदि भारतीय निश्चय कर लेते हैं, तो चीन को सबक सिखाया जा सकता है। अब भारतीयों को तय करना है कि वे एक भी चीनी वस्तु नहीं खरीदेंगे और न ही बेचेंगे !
नई दिल्ली : अखिल भारतीय व्यापारियों के परिसंघ के अनुसार, भारतीय उत्पादों की इस वर्ष दिवाली के दौरान ७२,००० करोड़ रुपये की विक्री हुई , जबकि चीनी प्रतिष्ठानों को ४०,००० करोड़ रुपये का नुकसान हुआ । चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के कारण भारतीय उत्पादों की बड़े पैमाने पर विक्री हुई ।
Diwali 2020: Goods Worth Rs 72,000 Crore Sold, Sales Up 10.8%, Says Traders' Bodyhttps://t.co/on5NrF6LCF @praveendel @BCBHARTIA @sumitagarwal_82 @narendramodi @rajnathsingh @PiyushGoyal @nsitharaman @rsprasad @Wangchuk66 @DrMohanBhagwat @TajinderBagga @yogrishiramdev @DIPPGOI
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) November 16, 2020
इस संगठन के अनुसार, देश भर के ३० शहरों में सर्वेक्षण किया गया था । इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, लक्ष्मणपुरी, कर्णावती, जयपुर, जम्मू और अन्य शामिल थे । भारतीय उत्पादों की विक्री में बिजली के उपकरण, खाना पकाने के बर्तन, मिठाई, घर की सजावट, चप्पल, घड़ियां और अनेक वस्तुएं शामिल हैं । समूह ने आगे कहा कि चीनी उत्पादों पर बहिष्कार बढ़ाकर इसे दिसंबर २०२१ तक तक आयात में लगभग १ लाख करोड़ रुपये की कमी आएगी ।