‘बॉलीवुड’ ने ‘लव जिहाद’ को सदैव बल एवं समर्थन दिया ! – अभिनेत्री पायल रोहतगी का स्पष्ट वक्तव्य
‘…और कितनी हिन्द़ू बहनें लव जिहाद की बलि चढेंगी ?’ विषय पर हिन्द़ू जनजागृति समिति की ओर से विशेष विचारगोष्ठी
मुंबई – ‘‘बॉलीवुड में एक-दूसरे से बोलते समय ‘इंशाअल्लाह’ बोलना सामान्य बात है; परंतु उन्होंने कभी ‘जय श्रीराम’ कहा हो, ऐसा कभी सुनने में नहीं आया है । बॉलीवुड के खान गिरोह ने हिन्दू महिलाआें के साथ विवाह कर परोक्षरूप से ‘लव जिहाद’ को बढावा ही दिया है । ‘तनिष्क’ और ‘सर्फ एक्सेल’ के विज्ञापन ‘लव जिहाद’ को बढावा देने के उदाहरण हैं । इसलिए ‘लव जिहाद’ के संदर्भ में बोलना ही होगा । हिन्दू जनजागृति समिति के इस कार्यक्रम से हिन्दुआें के लिए एक अच्छा मंच मिला है । नसिरुद्दीन शाह जैसे लोग कहते हैं, ‘पाकिस्तान में रहना अच्छा लगता है ।’ ऐसे लोगों को हिन्दुआें की हत्या का कोई मूल्य तथा महत्त्व नहीं है । बॉलीवुड ने ‘हिन्दूफोबिया’ (हिन्दुआें के प्रति तिरस्कार) और ‘लव जिहाद’ को बढावा दिया है ।’’ हिन्दी फिल्म जगत की अभिनेत्री पायल रोहतगी ने यह स्पष्ट वक्तव्य द़िया है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हरियाणा की निकिता तोमर की हत्या की पृष्ठभूमि पर ‘…और कितनी हिन्दू बहनें लव जिहाद की बलि चढेंगी,’ विषय पर हिन्दी भाषा में विशेष संवाद का आयोजन किया गया था । फेसबुक और यू ट्यूब के माध्यम से ३२ सहस्र ८४ लोगों ने यह कार्यक्रम प्रत्यक्ष देखा, तो ६५ सहस्र ९९० लोगोंतक यह विषय पहुंचा (३.११.२०२०)
‘लव जिहाद’ रोकने के लिए देश में ‘निकिता कानून’ बनना ही चाहिए ! – रमेश शिंदेइस संवाद में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने कहा, ‘‘हिन्दू युवती ने मुसलमान युवक से प्रेम किया, तो चलता है; परंतु राहुल राजपूत जैसा हिन्दू युवक किसी मुसलमान युवती से प्रेम करे, तो उसकी हत्या क्यों की जाती है? तब तुम्हारा ‘सेक्युलरवाद’ कहां चला जाता है ? करीना कपूर सैफ अली खान से विवाह करेगी, तो उससे ‘तैमूर’ ही जन्म लेगा । हिन्द़ुआें को छत्रपति शिवाजी महाराज चाहिए, तो उन्हें जन्म देने के लिए जीजामाताएं बननी चाहिए । निकिता तोमर को न्याय दिलाने के लिए सभी हिन्द़ुआें को एकत्र होना होगा । ‘लव जिहाद’ रोकने हेतु देश में ‘निकिता कानून’ बनना चाहिए । (३.११.२०२०) |