इसराईल ने इरान की राजधानी में घुसकर अल् कायदा के दूसरे क्रम के प्रमुख को किया ढेर
लादेन की बहू भी मारी गई
छोटा देश इसराईल यदि ऐसा कर सकता है, तो शक्तिशाली भारत क्यों नहीं कर सकता ? भारत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों को इस प्रकार से क्यों नहीं मार डालता ?, ऐसे प्रश्न तो प्रत्येक भारतीय के मन में उठेंगे ही !
तेहरान (इराण) – इसराईल के गुप्तचर संगठन मोसाद ने इरान की राजधानी तेहरान में घुसकर वहां स्थित अल् कायदा के दूसरे क्रम का प्रमुख आतंकी अबू मोहम्मद अल् मस्त्री को ढेर कर दिया । इस आक्रमण में लादेन की बहू मरियम भी मारी गई ।
Al Qaeda's second-in-command killed in Iran, New York Times reports https://t.co/bEsTvdSBmf pic.twitter.com/6fG3iYpaBT
— FRANCE 24 (@FRANCE24) November 14, 2020
इन दोनों को सडक पर गोली मारकर मारा गया । वर्ष १९९८ में केनिया और तंजानिया में अमेरिका के दूतावासों पर किए गए आक्रमण का मुख्य सूत्रधार अबू था । इस आक्रमण में २२४ लोगों की मृत्यु हुई थी । अबू की जानकारी देनेवाले को १ करोड डॉलर्स की (७४ करोड रुपए का) पुरस्कार राशि घोषित की गई थी ।