वर्ष २०२२ तक भारत को ‘हिन्दूराष्ट्र’ घोषित किया जाएगा !
उर्दु शायर मुन्नवर राणा द्वारा हिन्दुत्वनिष्ठों पर टिप्पणी
|
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – भारत को वर्ष २०२२ तक हिन्दूराष्ट्र घोषित किया जाएगा । उत्तर प्रदेश के उर्दु शायर राणा ने कहा कि भारत को एक हिन्दूराष्ट्र बनाना भाजपा का उद्देश्य है । वे एक साक्षात्कार में ऐसा बोल रहे थे । मुन्नवर राणा ने इससे पूर्व फ्रांस में धर्मांध द्वारा एक शिक्षक का सिर काटने का समर्थन किया था, जिसने पैगंबर मोहम्मद का व्यंगचित्र दिखाया रहा था ।
Poet Munawwar Rana booked over remarks on France killingshttps://t.co/20e4B5bqhE pic.twitter.com/W8KyQlp7UX
— Hindustan Times (@htTweets) November 2, 2020
मुन्नवर राणा ने आगे कहा कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण उत्तर प्रदेश से डरते हैं । (योगी आदित्यनाथ कट्टरपंथियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई कर रहे हैं, इसलिए हर कट्टरपंथी का उनसे डरना स्वाभाविक है ! – संपादक) उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सूचना और प्रौद्योगिकी शाखा ‘आतंकवादी’ है । (क्या मुन्नवर राणा ने कभी जिहादी आतंकवादियों को आतंकवादी कहा है? – संपादक) राणा ने यह भी टिप्पणी की है, कि एमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के दलाल हैं ।