बर्लिन (जर्मनी) में ११ वर्ष के धर्मांध विद्यार्थी द्वारा शिक्षक का सिर काटने की धमकी
मोहम्मद पैगंबर के कार्टून का प्रसंग
धर्मांध बचपन से ही कितने क्रूर होते हैं, यह इससे ध्यान में आता है !
बर्लिन (जर्मनी) – यहां के उपनगर स्पडाऊ में क्रिश्चियन मार्गनस्टर्न प्राइमरी स्कूल के एक ११ वर्षीय विद्यार्थी ने अपने शिक्षक का सर काटने की धमकी दी है । जर्मनी के ‘डेली टगेसेपगेल’ में इसका समाचार प्रकाशित हुआ है ।
१. फ्रांस में एक महा विद्यालय में एक धर्मांध विद्यार्थी ने मोहम्मद पैगंबर का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक की गला काट कर हत्या करने के संदर्भ में इस विद्यालय में शिक्षक को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया था । इस मौन सभा के बाद इस विद्यार्थी ने कहा कि पैगंबर का अपमान करने वाले को मारने की हमें अनुमति है और वह उचित है ।
२. इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस लडके के माता पिता को मिलने के लिए बुलाया, तब उसकी मां ने कहा कि हमारा परिवार इस प्रकार के विचार करने वाला कट्टरवादी नहीं है । उसने विद्यालय में ही अन्य लडकों से यह सीखा होगा ।
३. जब इस विद्यार्थी के माता पिता को विद्यालय में बुलाने का संदेश भेजा गया था, तब उसने शिक्षक को कहा कि यदि मेरे माता पिता नहीं आए, तो मैं आपके साथ भी वही करूंगा, जैसा कि उस छात्र ने पेरिस में शिक्षक के साथ किया था ।