मोजाम्बिक स्थित फुटबॉल मैदान में ५० लोगों के सिर काटकर शरीर के किए टुकडे !
इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की क्रूरता !
इस्लाम के लिए लडनेवाले इस्लामिक स्टेट की इस अमानवीय क्रूरता के संबंध में संसार के एक भी इस्लामी राष्ट्र अथवा इस्लामी संगठन ने इसकी निंदा नहीं की है, यह ध्यान में रखें !
मापुटो (मोजाम्बिक) – दक्षिण अफ्रीका के मोजाम्बिक देश में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक फुटबॉल मैदान में ५० से अधिक लोगों का सिर काटकर उनके शरीर के टुकडे टुकडे करने की घटना घटी है । इसके पश्चात इन आतंकवादियों ने गांव की महिलाओं का अपहरण किया । आतंकवादियों ने यहां के ग्रामीणों के घरों में भी आग लगाई । उस समय भाग रहे ग्रामीणों को पकडकर उनका सिर काट दिया गया ।