केंद्र सरकार अब नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और ऑनलाइन समाचार पोर्टल जैसे ओटीटी ऐप पर दृष्टि रखेगी
संशोधित अधिसूचना प्रकाशित
|
नई देहली : केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नियंत्रण में नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, ऑल्ट बालाजी, जेड ५ और ऑनलाइन समाचार पोर्टल जैसे ओटीटी ऐप आदि को लाने का निर्णय लिया है । इस संदर्भ में राष्ट्रपति द्वारा एक संशोधित अधिसूचना जारी की गई है । यह कार्य केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर अर्थात सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आएगा ।
( सौजन्य : NDTV)
उच्चतम न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट की गई थी, जिसमें कहा गया था कि नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और ऑल्ट बालाजी जैसे सभी ओटीटी ऐप को एक स्वायत्त निकाय के नियंत्रण में लाया जाए । शीर्ष अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र से इसका उत्तर मांगा था । इसके उपरांत केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नियंत्रण में ओटीटी ऐप और ऑनलाइन समाचार पोर्टल लाने पर विचार किया था । अंतत: इस संबंध में एक संशोधित अधिसूचना जारी की गई है । केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना, सूचना प्रसारण विभाग ऑनलाइन मीडिया, ऑनलाइन फिल्म, ऑडियो-विजुअल सामग्री (वीडियो), समाचार और वर्तमान घटनाओं से संबंधित नवीनतम सामग्री पर दृष्टि रखेगा । वर्तमान में, इन नए संचार माध्यमों को नियंत्रित करने के लिए कोई कानून या तंत्र उपस्थित नहीं है ।