संकटकाल में जीवनरक्षा करने हेतु स्वयं सक्षम बनें !
ग्रन्थमाला : आपातकालकी संजीवनी
आगामी काल में विश्वयुद्ध सहित बाढ, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाएं भी होंगी । उस समय डॉक्टर, वैद्य, औषधियां आदि उपलब्ध होना कठिन होगा । ऐसे में विकार और आपदाआें का सामना करनेकी पूर्वतैयारी के रूप में यह ग्रंथमाला पढें ! ये ग्रंथ सामान्यतः भी उपयुक्त हैं ।
स्थानकी उपलब्धताके अनुसार औषधीय वनस्पतियोंका रोपण
घर की बालकनी, आंगन, खेत आदि में लगाने योग्य २०० औषधीय वनस्पतियों की जानकारी एवं १०० रोगों पर उनका उपयोग ग्रंथ में दिया है । आगामी विश्वयुद्ध काल में होनेवाली औषधियों की अनुपलब्धता ध्यान में रख, अभी से इन वनस्पतियों का रोपण करें !
औषधीय वनस्पतियोंका रोपण कैसे करें ?
(मन्त्र, आध्यात्मिक यन्त्र एवं आध्यात्मिक उपचारों सहित)
अल्प (कम) मिट्टी में औषधीय वनस्पतियों का रोपण करना, बडी संख्या में रोपण हेतु रोपवाटिका बनाना, मृदा-परीक्षण, जैविक (प्राकृतिक) खाद, औषधीय वनस्पतियों से उपयोगी भाग निकालना एवं संग्रहित करना आदि संबंधी सरल मार्गदर्शन करनेवाला ग्रंथ !