आयकर विभाग की ओर से बिलिवर्स चर्च पर की गई छापामारी में १४ करोड ५० लाख रुपए नियंत्रण में !
|
|
थिरुवल्ला (केरल) – आयकर विभाग की ओर से यहां के केपी योहानन के बिलिवर्स चर्च पर की जा रही छापामारी ३ दिन के उपरांत अर्थात ९ नवंबर को पूरी हुई । केरल का समाचारपत्र ‘मातृभूमि’ ने यह समाचार प्रकाशित किया है कि इस छापामारी में आयकर अधिकारियों ने चर्च के बिना हिसाबवाले १४ करोड ५० लाख रुपए नियंत्रण में लिए हैं ।
३०० करोड रुपए के घोटाले
इस समाचार में आगे कहा गया है कि आयकर विभाग की इस छापामारी में पिछले ५ वर्षाें में विदेशी सहायतानिधि के रूप में चर्च को ६ सहस्र करोड रुपए मिलने की बात सामने आई । चर्च ने विदेश से प्राप्त इस धन का उपयोग ‘रियल इस्टेट’ (इमारतें और भूमि की खरीद-बिक्री) और निर्माण क्षेत्र में अवैधरूप से खर्च की है, यह बात भी उजागर हुई है । आयकर विभाग को प्राथमिक जांच में चर्च के खाते से ३०० करोड रुपए का घोटाला होने की बात भी ज्ञात हुई ।
(सौजन्य : टाईम्स नाऊ)
पादरी द्वारा ‘आइफोन’ नष्ट करने का प्रयास !पहले दिन की छापामारी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने चर्च के प्रवक्ता पादरी सिजो पंडापल्लील का ‘आइफोन’ नियंत्रण में लिया । इस अवसर पर पादरी ने अधिकारी से ‘आइफोन’ छीन लिया और उसे नष्ट करने का प्रयास किया । चर्च की महिला कर्मचारी द्वारा ‘पेन ड्राईव’ नष्ट करने का प्रयास !चर्च की एक महिला कर्मचारी ने इस प्रकरण से संबंधित घोटाले की धारिका जिस ‘पेन ड्राईव’ में थी, उसे नष्ट करने का प्रयास किया । इस माध्यम से महत्त्वपूर्ण प्रमाण नष्ट करने का उनका प्रयास था; परंतु आयकर अधिकारियों द्वारा समय रहते हस्तक्षेप करने से उसका यह प्रयास विफल हुआ । |