जिस दिन बकरों के बिना ईद मनाई जाएगी, तभी हम पटाखों के बिना दीपावली मनाएंगे !- भाजपा सांसद साक्षी महाराज
|
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) – जिस दिन बकरों के बिना बकरी ईद मनाई जाएगी, उसी दिन बिना पटाखों के दीपावली मनाई जाएगी । प्रदूषण के नाम पर पटाखों के संदर्भ में अधिक ज्ञान देना बंद करें । इन शब्दों में यहां के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर पोस्ट की है ।
Crackers will not be burst on Diwali only if sacrifices will not be done on Bakrid: BJP MP @drsakshimaharaj https://t.co/l6c16XJHuS
— TIMES NOW (@TimesNow) November 8, 2020
दीपावली के समय पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के सूत्र पर उन्होंने यह पोस्ट की है । साक्षी महाराज को कोरोना का संक्रमण हुआ है तथा वे घर पर ही अलगीकरण में हैं ।