डोनाल्ड ट्रम्प की ‘पॉप्युलर वोट्स’ की पराजय से टूटा १३२ वर्ष पुराना कीर्तिमान !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपतिपद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हुई पराजय से १३२ वर्ष पुराना कीर्तिमान टूट गया है । अमेरिकी लोगों ने अपने राष्ट्रपति को दूसरी बार ‘पॉप्युलर वोट्स’ में पराजित किया है । इससे पूर्व वर्ष १८८८ में बेंजामिन हैरिसन को भी ‘पॉप्युलर वोट्स’ में ही पराजित होना पडा था । हैरिसन अल्प संख्या में मत प्राप्त कर भी राष्ट्रपति बने थे । उन्होंने अगला चुनाव भी लडा । उस समय ग्रोवर क्लेवलैंड ने बेंजामिन को ‘पॉप्युलर वोट्स’ में भी हराया था । जो बाइडेन को ७ करोड ५० लाख से भी अधिक मत मिले हैं । अमेरिका में हुए कुल मतदान में ५० प्रतिशत से भी अधिक मत बाइडेन को मिले हैं । ओबामा को वर्ष २००८ में संपन्न राष्ट्रपतिपद के चुनाव में ६ करोड ९४ लाख मत मिले थे ।
Joe Biden and Kamala Harris have delivered their first major speeches after they declared victory in the US election. pic.twitter.com/HdwdnBfQPp
— The Guardian (@guardian) November 8, 2020
‘पॉप्युलर’ मतों में पराजय और विजय का कारण
अमेरिका के चुनाव में जिस प्रत्याशी को बहुमत मिलेगा, वही विजयी होगा, इसकी निश्चिती नहीं होती है । राष्ट्रपतिपद के प्रत्याशी ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ मतदान को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते हैं । ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ की संख्या प्रत्येक राज्य की जनसंख्या पर सुनिश्चित की गई है । इलेक्टोरल कॉलेज की कुल संख्या ५३८ होती है । इस चुनाव में विजयी होने के लिए प्रत्याशी को २७० अथवा उससे अधिक मत प्राप्त करने होते हैं ।