दिवाली में कम से कम पटाखे फोडकर प्रदूषण रोकें ! – लता मंगेशकर
मुंबई, ८ नवंबर (वार्ता.) – महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किए प्रबोधन के अनुसार सभी को कृति करना अति आवश्यक है । दिवाली में कम से कम पटाखे बजाकर प्रदूषण रोकें, सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने ‘ट्वीट’ द्वारा ऐसा प्रबोधन किया है । इसमें उन्होंने कहा कि प्रकाश का पर्व मनाएं परंतु मास्क अवश्य लगाएं । अपने सहित अपने परिवार और पडोसियों का भी ध्यान रखें !