‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहन देने वाले ‘लक्ष्मी’ चलचित्र पर प्रतिबंध लगाएं !
वज्रदल संगठन के विमलचंद जैन की धारावी (मुंबई) के पुलिस थाने में शिकायत
अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाएं आहत होने पर तत्परता से कार्यवाही करनेवाली पुलिस बहुंसंख्यक हिन्दुओं की शिकायत पर कार्यवाही क्यों नहीं करती ? हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं की हो रही उपेक्षा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना अनिवार्य करती है !
मुंबई, ६ नवंबर (संवाददाता) – ‘लक्ष्मी’ नामक चलचित्र में जानबूझकर अभिनेता को मुसलमान और अभिनेत्री को ब्राम्हण दिखा कर ‘लव जिहाद’ को प्रोत्साहन दिया गया है । इसलिए इस चित्रपट पर प्रतिबंध लगाया जाए, ऐसी मांग धारावी के वज्रदल संगठन के कोषाध्यक्ष श्री. विमलचंद जैन ने की है । उन्होने ४ नवंबर को धारावी पुलिस थाने में शिकायत प्रविष्ट की है । ठीक दीपावली के अवसर पर चलचित्र का नाम ‘लक्ष्मी’ रखकर उसमें देवी का अनादर किया गया है । इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की गई हैं, ऐसा भी उन्होने शिकायत में कहा है । चलचित्र के ‘ट्रेलर’ में आपत्तिजनक दृश्यों के उदाहरण भी शिकायत में अंकित किए गए हैं ।