२० वर्षों से सत्ता पर आसीन रूस के राष्ट्रपति पुतिन शीघ्र ही त्याग पत्र देंगे ?
मास्को (रूस) – राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले २० वर्षों से रूस की सत्ता पर आसीन हैं । संभावना व्यक्त की जा रही है कि राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन जनवरी २०२१ में अपने पद से त्याग पत्र देंगे । पुतिन पार्किंसन्स रोग से ग्रस्त हैं तथा रोग से संघर्ष कर रहे हैं । इस कारण उनकी प्रेमिका अलिना कबाइला और उनकी २ पुत्रियों ने पुतिन को त्याग पत्र देने को कहा है ।
पुतिन वर्ष १९९९ से २००८ और २०१२ से अभी तक रशिया के राष्ट्रपती पद पर आसीन हैं तथा वर्ष १९९९ से २००० और २००८ से २०१२ की अवधि में वे देश के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत थे ।