पाकिस्तान के सिंध में मंदिरों में कट्टरपंथियों द्वारा तोडफोड ! ३०० हिन्दू परिवारों पर आक्रमण करने का प्रयत्न !
मुसलमानों ने कट्टरपंथियों के आक्रमण से हिन्दू परिवारों को बचाया
उन मुसलमानों को धन्यवाद जिन्होंने हिन्दुओं को बचाया ! ऐसे मुसलमान हर जगह होने चाहिए !
कराची (पाकिस्तान) – कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शीतल दास परिक्षेत्र के एक हिन्दू मंदिर में तोडफोड की । मंदिर परिसर में रहनेवाले ३०० हिन्दू परिवारों पर भी आक्रमण करने का प्रयास किया गया; किंतु हिन्दुओं के पडोस में रहनेवाले मुसलमानों ने उनकी रक्षा की । उन्होंने कट्टरपंथियों को आक्रमण करने से रोका । यहां केवल ३० मुस्लिम परिवार रहते हैं । इस घटना के उपरांत ६० हिन्दू परिवारों ने वहां से पलायन किया ।