पीडित नन को धमकी देनेवाला चर्च का कार्यकर्ता गिरफ्तार
बलात्कार के आरोपी और पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल का प्रकरण
ऐसे समाचार भारत के पाखंडी आधुनिकतावादी माध्यम दबाते हैं, यह ध्यान में रखिए !
कोची (केरल) – केरल पुलिस ने ३१ अक्टूबर को जालंधर के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल द्वारा किए गए बलात्कार के प्रकरण में पीडित नन और उसे सहायता करने वाले ५ लोगों को धमकाने के आरोप में इंडियन कैथोलिक फोरम के महासचिव केनेडी करीमपिंकले को गिरफ्तार किया है । केनेडी फ्रैंको मुलक्कल के कट्टर समर्थक हैं ।
१. केनेडी के विरुद्ध की गई पुलिस शिकायत में पीडित नन और उसे आधार देने वाली अन्य ननों ने बताया कि, केनेडी करीमपिंकले हमारा चरित्र खराब दिखाने की बार बार धमकी देते हैं और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करते रहते हैं ।
२. ४३ वर्षीय नन ने आरोप लगाया है कि ‘फ्रैंको मुलक्कल ने वर्ष २०१४ से २०१६ तक मुझ पर अनेक बार बलात्कार किया था’। विशेष जांच दल ने सितंबर २०१८ में बिशप मुलक्कल को गिरफ्तार किया था ।