पाकिस्तान में हिन्दूविरोधी वक्तव्य देनेवाले मंत्री को हटाया गया
पाकिस्तान को इस प्रकार ऊपरी कार्यवाही करने की अपेक्षा ऐसे लोगों को कारागार में बंद करने का साहस दिखाना चाहिए !
लाहौर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार में सूचनामंत्री फैयाजुल चौहान को मंत्रीपद से हटा दिया गया है । फैयाजुल द्वारा निरंतर हिन्दूविरोधी वक्तव्य दिए जाने से प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें पद से हटाया है । फैयाजुल को फरवरी २०१९ में भी मंत्रीपद से हटाया गया था; परंतु कुछ दिन पश्चात पुनः मंत्री बनाया गया । (भले अभी उन्हेें हटाया गया है, परंतु पुनः मंत्री नहीं बनाया जाएगा, इसकी आश्वस्तता कौन करेगा ? – संपादक) उस समय उन्होंने पुलावामा आक्रमण के संदर्भ में हिन्दूविरोधी वक्तव्य दिया था । कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने नवाज शरीफ और उनकी पुत्री मरियम के संदर्भ में आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था ।
इमरान खान सरकार ने फैयाजुल चौहान को बर्खास्त कियाhttps://t.co/cfTWZISEXd
— AajTak (@aajtak) November 3, 2020