फेसबुक पर कथितरूप से इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर का अनादर करनेवाली हिन्दू युवती अकस्मात लापता !
सदरघाट (बांग्ला देश) की घटना !
धर्मांधों ने ही इस हिन्दू युवती का अपहरण किया होगा, इसमें हिन्दुओं को कोई संदेह करने की आवश्यकता ही नहीं है । मुसलमान बहुसंख्यक बांग्ला देश में हिन्दुओं ने कुछ भी नहीं किया, तो उनके ‘हिन्दू’ होने से उन पर आक्रमण होते हैं, महिलाओं के साथ बलात्कार किए जाते हैं और मंदिर गिराए जाते हैं; इसे ध्यान में लें !
सदरघाट (बांग्ला देश) – यहां के जगन्नाथ विश्वविद्यालय में शिक्षा ले रही तिथि सरकार नाम की हिन्दू युवती नवरात्रि के समय श्री दुर्गादेवी के पूजा मंडप में दर्शन करने गई थी, तब से वह अकस्मात लापता हो गई है । इस संदर्भ में पुलिस थाने में शिकायत पंजीकृत की गई है । उसके लापता होने के ६ दिन पश्चात भी अभीतक उसकी खोज नहीं हो सकी है ।
कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय ने तिथि को निलंबित कर उसे कारण दिखाओ नोटिस दिया था । उस पर यह आरोप था कि उसने फेसबुक पर इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर के विरुद्ध लेखन किया था; परंतु यहां के हिन्दू संगठनों ने ये आरोप अस्वीकार किए थे । साथ ही तिथि ने पुलिस थाने में उसका फेसबुक खाता हैक किए जाने का परिवाद भी प्रविष्ट किया था ।