(कहते हैं) ‘मुझे अधिकार होता, तो मैंने मैक्रॉन का चेहरा कुचल दिया होता !’
भोपाल में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद के जिहादी बोल !
|
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मुझे अधिकार होता, तो फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युअल मैक्रोन का चेहरा कुचल देता । हमारे हाथ बंधे हुए हैं; क्योंकि हम कानून का पालन करनेवाले नागरिक हैं (धर्मांधों की जिहादी मानसिकता को देखते हुए इस पर कौन विश्वास करेगा ?- संपादक) और अल्लाह के नबी ने हमें शांति की सीख दी है । भोपाल सेंट्रल के कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने ३० अक्टूबर को आयोजित मैक्रोन के विरुद्ध आयोजित फेरी में भाषण देते हुए यह वक्तव्य दिया । (यदि इस प्रकार की सीख होती, तो वह प्रत्यक्ष क्रियान्वयन में भी दिखाई देती; परंतु मसूद के भाषण से उनकी मनोवृत्ति दिखाई दी और उनके धर्मबंधुओं का फ्रांस में किया हुआ कृत्य वास्तविकता को भी दर्शाता है ! – संपादक)