फ्रान्स के राष्ट्रपति के विरुद्ध भोपाल में सहस्रों मुसलमानों ने किया विरोध प्रदर्शन
|
|
भोपाल (मध्य प्रदेश) – फ्रान्स के राष्ट्रपति इमैन्युयल मैक्रॉन द्वारा कथितरूप से मोहम्मद पैगंबर के विरुद्ध दिए गए वक्तव्य का विरोध करने के लिए भोपाल में मुसलमानों ने सहस्रों की संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके उपरांत पुलिस ने इन मुसलमानों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । यहां के इकबाल प्रांगण में यह विरोध प्रदर्शन किया गया । भोपाल सेंट्रल के कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था । (क्या मसूद ने कभी भारत में हुए जिहादी आतंकवाद के विरुद्ध इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है ? क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही भारतविरोधी गतिविधियों के विरुद्ध इस प्रकार के विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है ? भारत के धर्मनिरपेक्षतावादी क्या मसूद से ऐसा पूछने का साहस दिखाएंगे ? – संपादक)
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन के खिलाफ भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया…#franceattack #FranceBeheading @JournalistVipin pic.twitter.com/EUoKa4ePHJ
— News24 (@news24tvchannel) October 29, 2020
पुलिस ने कोरोना संक्रमण टालने के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन का अपराध प्रविष्ट किया है ।
भयावह!! https://t.co/3Dp70RoFZv
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 30, 2020
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस संदर्भ में वीडियो पोस्ट कर उसके लिए ‘भयानक’ की टिप्पणी की है ।
मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 IPC के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा, वो चाहे कोई भी हो। https://t.co/fPYs6zDfl7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2020
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस संदर्भ में ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक शांतिपूर्ण प्रदेश है । इस प्रदेश में शांति भंग करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और यहां किसी भी प्रकार के अपराध को सुरक्षा नहीं दी जाएगी । (इस संदर्भ में राष्ट्रभक्तों को यही लगता है कि मुख्यमंत्री को कांग्रेस के विधायक को गिरफ्तार कर उसे कारागार में बंद कर देना चाहिए ! – संपादक)