सऊदी अरब द्वारा प्रकाशित मानचित्र में भारत से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हटाया !
‘जी २०’ परिषद के निमित्त सऊदी अरब का भारतद्वेषी कृत्य !
|
केवल निंदा करना और बहिष्कार करना पर्याप्त नहीं, अपितु सऊदी अरब जो भाषा समझता है, उसी भाषा में भारत को इसका उत्तर देना आवश्यक !
नई देहली – सऊदी अरब में होनेवाली ‘जी २०’ देशों की परिषद की पृष्ठभूमि पर सऊदी अरब ने मानचित्र प्रकाशित किया है । उसमें भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश को हटाया गया है । इस संदर्भ में भारत ने कठोर शब्दों में निंदा की है । बताया जा रहा है कि भारत ने कहा है कि यदि सऊदी अरब ने इस मानचित्र में परिवर्तन नहीं किया, तो भारत अगले महीने में होनेवाली ‘जी २०’ परिषद में उपस्थित रहने की संभावना अल्प है ।’
‘जी २०’ परिषद के निमित्त सऊदी अरब ने २० रियाल का (सऊदी का विनिमय) नया नोट जारी किया है । इसमें एक ओर सऊदी के राजा सलमान और ‘जी २०’ सऊदी परिषद का लोगो छापा गया है । दूसरी ओर वैश्विक मानचित्र छापकर उसमें ‘जी २०’ में समाविष्ट देश दिखाए गए हैं । इस मानचित्र में जम्मू-कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर को स्वतंत्र प्रदेश दिखाया गया है । इसमें पाक अधिकृत कश्मीर में स्थिति गिलगिट और बाल्टिस्तान प्रदेश भी दिखाई नहीं दिए हैं ।
‘जी २०’ में समाविष्ट देश
अर्जेंटिना, ब्राजील, मेक्सिको, कनाडा, अमेरिका, फ्रान्स, जर्मनी, इटली, युनाइटेड किंग्डम, यूरोपियन यूनियन, रूस, तुर्किस्तान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, भारत, इंडोनेशिया, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, चीन और ऑस्ट्रेलिया