सूरत (गुजरात) में धर्मांध द्वारा कारखाने के हिन्दू स्वामी, उसकी पत्नी और ३ वर्ष की लडकी की हत्या
स्वामी की पत्नी से प्रेम करने के विरोध का परिणाम
हिन्दू अब ‘धर्मांधों से किसी भी प्रकार का संपर्क न रखें’, उन्हें ऐसा लगे, तो इसमें क्या गलत है ?
सूरत (गुजरात) – मोहम्मद आलम ने अपने २ साथियों के साथ मिलकर कारखाने के स्वामी रामू संतराम गोस्वामी, उनकी पत्नी और ३ वर्ष की बेटी की हत्या कर दी । पुलिस ने तीनों को नियंत्रण में लिया है । मोहम्मद आलम रामू संतराम की पत्नी से प्रेम करता था । वह रामू संतराम की पत्नी को सदा फोन करता था । इस विषय में रामू संतराम ने आलम को समझाने का प्रयास किया था, और पुलिस थाने में शिकायत करने की चेतावनी भी दी थी । इसी आक्रोश में यह हत्या हुई है ।