डीजे का आवाज धीमी करने के लिए कहने पर धर्मांधों द्वारा हिन्दू परिवार पर आक्रमण : एक व्यक्ति मारा गया
|
नई देहली – यहां के महेंद्र पार्क क्षेत्र में रहनेवाले अब्दुल सत्तार ने उनके घर में ऊंची आवाज में डीजे लगाया था । इस कारण पडोसियों को कष्ट हो रहा था । पडोस में रहनेवाले सुशील ने उन्हें इस विषय में बताने पर सत्तार और उनके चार पुत्रों ने सुशील के परिवार पर धारदार शस्त्रों ने आक्रमण किया । इसमें सुशील की मृत्यु हो गई तथा अन्य दो घायल हो गए । उन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए भरती किया गया है । पुलिस ने अब्दुल सत्तार और उनके ४ पुत्रों पर अपराध प्रविष्ट किया है । इनमें से तीनों को गिरफ्तार किया गया है । वर्तमान में वहां धार्मिक तनाव उत्पन्न होने के भय से पुलिस ने बंदोबस्त रखा है ।