‘आश्रम’ वेब सिरीज के विरोध में ‘#PrakashJhaAttacksHinduFaith’ ट्रेंड
|
मुंबई – ओटीटी एप ‘एम.एक्स. प्लेयर’ के माध्यम से ११ नवंबर से प्रसारित होनेवाली प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘आश्रम’ वेब सिरीज में हिन्दू साधुओं का अपमानजनक चित्रण किए जाने से उसका विरोध किया जा रहा है । सामाजिक माध्यमों से इसके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । कुछ दिन पूर्व निर्देशक प्रकाश झा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हैशटैग ट्रेंड चलाया गया था । अब #PrakashJhaAttacksHinduFaith भी ट्रेंड चलाया जा रहा है ।