अमेरिका की मध्यस्थता के उपरांत आर्मेनिया-अजरबैजान के मध्य का युद्ध रुका
बाकू (अजरबैजान) – २९ दिनों के पश्चात आर्मेनिया और अजरबैजान के मध्य चल रहा युद्ध रोका गया है । नागोर्नो-कारबाख भूभाग के विवाद के कारण इन २ देशों में यह युद्ध चल रहा था । डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इन दोनों देशों में शस्त्रसंधि लागू होने की जानकारी दी ।