एमेजोन के ‘एलेक्सा’ का हिन्दी संस्करण कहता है ‘कश्मीर चीन का भाग’ !
सामाजिक माध्यमों द्वारा विरोध होने पर सुधार करने का आश्वासन
नई देहली – ऑनलाइन बिक्री करनेवाला प्रतिष्ठान एमेजोन के ‘आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस’ की सेवा देनेवाले एलेक्सा ने कश्मीर को चीन का भाग बताया है । इस संदर्भ में एक भारतीय ने एक वीडियो सामाजिक माध्यम द्वारा प्रसारित किया है, उसमें यह ध्यान में आ रहा है । ‘एलेक्सा’ के हिन्दी संस्करण में कश्मीर को चीन का भाग बताया जाता है, और अंग्रेजी संस्करण में उसे भारत का भाग बताया जाता है । सामाजिक माध्यमों द्वारा एलेक्सा का विरोध होने पर एमेजोन ने ट्वीट करके कहा कि, गलती दिखाने के लिए धन्यवाद । इसकी जानकारी हमने संबंधितों को दी है तथा उस पर उपाय किए जाएंगे ।
After Twitter, it’s now Amazon’s Alexa which finds Kashmir as China’s territory https://t.co/j2Nc9iR0Dt@DeepikaAnjna
— NewsBred (@newsbred) October 24, 2020