देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जाएगा ! केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप सारंगी की घोषणा
नई देहली – केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप सारंगी ने घोषणा की है कि, देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका निःशुल्क दिया जाएगा । प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर सरकार ५०० रु खर्च करेगी, ऐसी घोषणा केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप सारंगी ने की है ।
Union Minister #PratapSarangi on Sunday said that all people of the country will be given free #COVIDvaccine, amidst the demand by opposition parties in the country for it and not only in poll-bound #Bihar as announced by the #BJP. https://t.co/xGkqEZyIId
— National Herald (@NH_India) October 26, 2020
बिहार चुनाव के प्रचार में भाजपा की ओर से ‘बिहार की जनता को टीका निःशुल्क दिया जाएगा’, ऐसी घोषणा करने पर उसका विरोध संपूर्ण देश में प्रारंभ हो गया था । उस पृष्ठभूमि पर सारंगी की घोषणा महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है ।