(कहते हैं ) ‘हिन्दू धर्म में महिलाओं को वेश्या समझा जाता है !
तमिलनाडु के पेरियारवादी सांसद थोल थिरुमावलवन का भडकाउ वक्तव्य !
|
चेन्नई (तामिलनाडु) – दलितों की पार्टी समझी जाने वाली विदुथलाई चिरुथायगल काची (वीसीके) पार्टी के प्रमुख और सांसद थोल थिरुमावलवन ने पेरियारवादी समूह की ओर से आयोजित ऑनलाईन चर्चा सत्र में हिन्दू धर्म ग्रंथ मनुस्मृति का संदर्भ देते हुए ‘हिन्दू धर्म में विशेषत: ब्राह्मणों में महिलाओं को वेश्या माना जाता है । हिन्दू धर्म में महिलाओं का स्थान पुरुषों के नीचे रखा गया है’, ऐसा नीच वक्तव्य दिया । ‘पेरियार टीवी’ नाम के ‘यू ट्यूब चैनल’ पर यह चर्चा सत्र प्रसारित किया गया था । इसका वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ है ।
Manusmriti row: VCK leader Thirumavalavan booked for commenthttps://t.co/mnTzzA5PR1
— The News Minute (@thenewsminute) October 24, 2020