नई देहली – ‘युनाइटेड हिन्दू फ्रंट’ की और से जंतर मंतर पर ‘लक्ष्मी बम’ चलचित्र के विरुद्ध तीव्र आंदोलन
चलचित्र का नाम और ‘लव जिहाद’ प्रकरण के दृष्य न बदले जाने पर तीव्र विरोध करने की चेतावनी
हिन्दूबहुल भारत में, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने पर उन्हें इस तरह के आंदोलन करना पडे, यह बात लज्जास्पद है !
नई देहली : यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने २३ अक्तूबर को चलचित्र ‘लक्ष्मी बम’ के विरुद्ध नई देहली के जंतर मंतर पर धरना दिया। उन्होंने चलचित्र का नाम बदलने और ‘लव जिहाद’ के दृश्य हटाने की मांग की । यदि ये परिवर्तन नहीं किए जाते हैं, तो बडे स्तर पर विरोध करने की चेतावनी दी गई । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल और बडी संख्या में उनके कार्यकर्ता आंदोलन में सहभागी हुए थे ।
(सौजन्य : ABP NEWS HINDI)
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल और बडी संख्या में उनके कार्यकर्ता आंदोलन में सहभागी हुए थे ।