बिना अनुमति के दाढी रखने पर पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित
नियमों का पालन न करनेवाले कल को सरकारी नियमों की अपेक्षा धर्म के अनुसार आचरण करने लगें, तो वे हिन्दुओं की रक्षा करेंगे क्या ?, हिन्दुओं के सामने ऐसा प्रश्न आए, तो उसमें क्या आश्चर्य ?
भागपत (उत्तरप्रदेश) – यहां के रमाला पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक इंतसार अली ने बिना अनुमति के दाढी रखी थी । इस कारण पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है । अली को इसके पहले दाढी बढाने के विषय में वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेने के लिए कहा गया था; किंतु बिना अनुमति लिए ही उन्होंने दाढी बढा ली । इंतसार अली ने कहा कि मैं पिछले कुछ महीने से इसकी अनुमति मांग रहा हूं । मेरे निवेदन पर कोई उत्तर नहीं दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस के नियमानुसार केवल सिक्खों को बिना अनुमति के दाढी रखने की छूट है । अली के दाढी रखने के कारण अनेक परिवाद आने के उपरांत उन्हें ३ बार चेतावनी दी गई थी; तो भी दाढी न हटाई, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया ।