नासा के अंतरिक्षयान ने लघुग्रह ‘बेन्नू’ से मिट्टी और चट्टान के नमूने लिए
वॉशिंगटन (अमेरिका) – नासा का ‘ऑसिरिस रेक्स’ अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लघुग्रह ‘बेन्नू’ पर उतरा और यंत्रहाथों से वहां की चट्टानों और मिट्टी के नमूने लिए । ये चट्टानें, सौर मंडल की उत्पत्ति के समय की हैं । अब उन्हें वर्ष २०२३ तक पृथ्वी पर लाया जाएगा, ऐसा नासा ने कहा है । लघुग्रह बेन्नू पृथ्वी से ३२ करोड किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है । इस लघुग्रह के अध्ययन से सौरमंडल की उत्पत्ति के समय की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है ।
Check out all the epic videos from yesterday’s journey #ToBennuAndBack here: https://t.co/p9ixwbmv4P pic.twitter.com/7YnVd1PgGE
— NASA's OSIRIS-REx (@OSIRISREx) October 21, 2020