सभी आतंकवादी मदरसे में ही पले-बढे हैं; इसलिए मदरसे बंद हों ! – मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर
असम में वहां की भाजपा सरकार ने सरकारी मदरसे बंद कर दिखाया । अब मध्य प्रदेश सहित अन्य भाजपाशासित राज्य, साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार को अपने-अपने नियंत्रणवाले सरकारी मदरसों को बंद करना चाहिए, ऐसा हिन्दुओं को लगता है !
इंदौर (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने यहां के एक पत्रकार परिषद में यह मांग की है कि सभी जिहादी आतंकी मदरसों में ही पले-बढे हैं; इसलिए मदरसों को बंद किया जाना चाहिए ।
उषा ठाकुर ने कहा कि
१. सभी छात्र समान हैं । धर्म के आधार पर दी जानेवाली शिक्षा के कारण कट्टरता बढ रही है और द्वेषभावना फैल रही है ।
२. कट्टरतावादी और सभी आतंकियों ने मदरसों में ही शिक्षा ली है और वे वहीं पले-बढे हैं । जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का कारखाना बनाया गया था ।
३. ऐसे मदरसे जो राष्ट्रवाद और समाज के मुख्य प्रवाह के साथ जोडे नहीं जा सकते; हमें उन्हें उचित शिक्षाप्रणाली से जोडकर उनकी प्रगति के लिए आगे लाना चाहिए ।
४. असम ने यह कर दिखाया है । असम में मदरसे बंद हो गए हैं । राष्ट्रवाद में जो बाधाएं उत्पन्न करते हैं, ऐसी सभी बातें बंद होनी चाहिए । उन्हें मिलनेवाली सरकारी सहायता बंद होनी चाहिए । इसके लिए वक्फ संस्था स्वयं अत्यंत सक्षम संस्था है ।
५. कोई निजी पद्धति से धार्मिक संस्कार देना चाहते हैं, तो भारतीय संविधान उसको मान्यता देती है ।