ईसाई पादरी द्वारा युवती पर हुए बलात्कार के प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं !

सी.बी.आई. के भूतपूर्व संचालक नागेश्वर राव का आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र

  • राज्य के मुख्यमंत्री ईसाई होने पर ऐसा न होना आश्चर्य ही कहना पडेगा !
  • नागेश्वर राव ने पत्र लिखकर की हुई मांग क्या कभी स्वीकार होगी ? ऐसा प्रश्न यदि हिन्दुुओं के मन में आए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !
बाएं से सी.बी.आई. के भूतपूर्व संचालक एम. नागेश्वर राव और मल्लेम देवसहयम

अमरावती (आंध्र प्रदेश) – सी.बी.आई. के भूतपूर्व संचालक एम. नागेश्वर राव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को पत्र लिखकर बताया है कि तिरुपति के एक गरीब परिवार की २० वर्षीय युवती पर हुए बलात्कार के प्रकरण में आरोपी मल्लेम देवसहयम इस ईसाई पादरी पर कार्यवाही नहीं की गई है । यह पीडित युवती इस पादरी के घर काम करती थी ।

१. नागेश्वर राव ने पत्र में आगे लिखा है कि, आरोपी ईसाई मिशनरी का है और धर्मांतरण के कार्य में होने के कारण उसका यहां प्रभाव है । उसने पीडिता को जान से मारने की धमकी दी थी । इसके साथ राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस उसपर कार्यवाही करना टाल रही है । अपराध प्रविष्ट करने में ही पुलिस ने ९ दिन लिए हैं। इससे पादरी का प्रभाव ध्यान में आता है ।

२. नागेश्वर राव ने पीडित युवती को क्षतिपूर्ति देने के साथ ही तिरुपति के पुलिस अधीक्षक अवुला रमेश रेड्डी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ।

३. तिरुपति पुलिस ने नागेश्वर राव के ट्वीटर पर उत्तर देते हुए कहा कि, ‘आपकी शिकायत निवारण हेतु आगे भेजी गई है ।’ इस पर राव ने पुन: ट्वीट करते हुए कहा कि, यह केवल औपचारिकता है । मैं शिकायतकर्ता नहीं, अपितु पीडित युवती हूं, जिसने अपराध प्रविष्ट करवाया है ।