साहस हो, तो बिहार चुनाव के घोषणापत्र में ‘३७०’ का उल्लेख करें ! – भाजपा की कांग्रेस को चुनौती
नई देहली – साहस हो, तो कांग्रेस बिहार के घोषणापत्र में धारा ३७० का उल्लेख करे, ऐसी चुनौती भाजपा के नेता और केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस को दी है । कांग्रेस ने कश्मीर का विशेष दर्जा पुनर्स्थापित करने की मांग का समर्थन किया था । उसके उपरांत जावडेकर ने यह चुनौती दी है ।
Swaraj Abhiyan Yogendra Yadav, CPM General Secretary Sitaram Yechury, Prof Jayati Ghosh, Prof. Apporvanand and film-maker Rahul Roy have been named in supplementary chargesheet filed in connection with February Northeast Delhi riots.https://t.co/IBWqqSzvES
— The Logical Indian (@LogicalIndians) September 13, 2020
१. जावडेकर ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जो विकास हो रहा है, वह लोगों को दिखाई दे रहा है । तब भी कांग्रेस बिहार में मत प्राप्त करने के लिए विभाजनवादियों की भाषा बोल रही है । कांग्रेस के विचार संकुचित होते जा रहे हैं इसलिए लोगों की भावनाओं के विरोध में वे भूमिका ले रहे हैं ।
२. जम्मू-कश्मीर को धारा ३७० के अनुसार पुनः विशेषाधिकार मिले, इसलिए वहां के मुख्य राजनीतिक दल एकत्रित आए हैं । उस पर कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘कश्मीर का विशेषाधिकार पुनर्स्थापित करने हेतु कांग्रेस समर्थन करती है । यह अधिकार केंद्र सरकार ने मनमानी कर छीन लिया है ।’ उस पर जावडेकर ने आलोचना की है ।